राज्यमंत्री ने बाइक से पहुंचकर सुनीं पेयजल समस्या

बांदा। सूबे के राज्यमंत्री रामकेश निषाद शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल से स्वराज कालोनी मुहल्ले पहुंचे। वहां पर दर्जनों महिला और पुरुषों ने पानी की समस्या को बताया। कहा कि पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। इससे एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पर राज्यमंत्री ने मौके पर जल संस्थान के अधिकारी को बुलाया और पानी संकट पर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पानी संकट दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।शहर के स्वराज कालोनी गली नंबर तीन और अन्य गलियों में इन दिनों पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जबरदस्त पानी संकट के कारण लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इलाकाई लोगों ने कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया, सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन ही मिला। परेशान होकर मुहल्लेवासियों ने राज्यमंत्री रामकेश निषाद से मामले की शिकायत की। शिकायत पर शनिवार की सुबह राज्यमंत्री रामकेश निषाद बाइक से स्वराज कालोनी पहुंच गए और वहां मौजूद दर्जनों महिला और पुरुषों की पेयजल समस्या को सुना। लोगों ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। राज्यमंत्री ने जल संस्थान के अधिकारी को मौके पर बुलाया और कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द पानी संकट का समाधान हो जाना चाहिए, वरना कार्रवाई की जाएगी।