चित्रकूट। बस्ती में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र सौपकर निदान की मांग की है। आरोप लगाया कि प्रधान व सचिव अनदेखी कर रहे हैं।कर्वी ब्लाक क्षेत्र के खम्हरिया गांव के हरिजन बस्ती के ग्रामीण चुनबाद, बाबूलाल, नत्थू, दिनेश, उमेश, ओमप्रकाश, रविकरण आदि शनिवार को मुख्यालय स्थित तहसील परिसर में आकर संपूर्ण समाधान दिवस में सौपे पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के दबंग बस्ती से निकलने वाली गंदे पानी को जगरन रोक दिया है। खुन्नस के चलते मिट्टी डाल दी है। जिससे बस्तीवासियों का निकला दूभर है। रात्रि के समय आवागनम के दौरान गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। बताया कि निकासी न होने पर तालाब जैसा पानी जमा हो गया है। ऐसे में कभी भी कच्चे घर ढह सकते हैं। आरोप लगाया कि प्रधान भेदभाव करता है। इन्हीं के सह पर दबंग परेशान कर रहे हैं। सरकारी हैंडपम्प को प्रधान ने घर के अंदर कर लिया है। समस्या निदान को कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर पिटाई करने की धमकी देता है। सचिव भी कोई ध्यान न दे रहे। कहते हैं कि घरों में सोख्ता टैंक बनवा लो। उसी में पानी भरो। नाली निर्माण नहीं कराया जाएगा। ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या निराकरण कराने की मांग की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post