डिटॉल ने वाराणसी में अपना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत यात्रा अभियान लॉन्च किया

लखनऊ। आज डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत यात्रा का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्वास्थ्य, सेहत एवं सैनिटेशन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए वाराणसी के घाटों पर बोट्स में और फिर गोरखपुर के स्कूलों में 90 नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। रेकिट के वैचारिक नेतृत्व में एवं पीएलएएन इंडिया द्वारा क्रियान्वित यह अभियान लोगों, बच्चों व समुदायों को प्रेरणा देने के लिए इस सफर पर निकला है। इसका उद्देश्य हाथों की स्वच्छता बनाए रखने की आदत का विकास करना है।स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत यात्रा का उद्घाटन वाराणसी में हुआ, जिसमें पद्म श्री 2022 – स्वामी शिवानंद स्वामी जीय आयुष मंत्रालय, उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री, डॉ. दया शंकर मिश्राय वाराणसी की मेयर, श्रीमती मृदुला जैसवालय वाराणसी के एडिशनल एजुकेशन डायरेक्टर, डॉ. उमेश शुक्ला और वाराणसी के जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. राकेश सिंह मौजूद थे। इस यात्रा का शुभारंभ अस्सी घाट पर हुआ और यह 150 टीचर्स के साथ 84 घाटों से गुजरते हुए राजघाट पर पहुंची। इस दौन घाटों पर अनेक गतिविधियों का आयोजन कर दर्शकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बारे में शिक्षित किया गया।इस अभियान के बारे में रवि भटनागर, डायरेक्टर, बाहरी मामले एवं पार्टनरशिप्स, एसओए, रेकिट ने कहा, ‘‘डीबीएसआई के साथ हम बच्चों को दिलचस्प गतिविधियों में संलग्न कर स्वच्छता की आदत का विकास करने के लिए अभिनव पहल करने में अग्रणी रहे हैं। इसका मुख्य सिद्धांत हाथों की स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाना और सांस्कृतिक रूप से अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से रचनात्मक फॉर्मेट्स का इस्तेमाल कर संपूर्ण स्वास्थ्य के संदेश का प्रसार करने में मदद करना है। डीबीएसआई का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना और व्यवहार में परिवर्तन लाना है, ताकि उनके जीवन में दीर्घकालिक परिवर्तन आ सके।’’वाराणसी की मेयर, मृदुला जैसवाल ने कहा, ‘‘डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्सी घाट से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत यात्रा निकाली जा रही है जो कि सराहनीय है। कोरोना काल में स्वच्छता का अहम रोल है जो कि डिटॅाल इंडिया के द्वारा अलग-अलग गतिविधियों से जागरुक किया जाता है। इस तरह के यात्रा वाराणसी मं प्रथम बार हो रहा है कि नाव पर नुक्कड नाटक के माध्यम से जन जागरुकता किया जा रहा है। डिटॅाल इंडिया का यह प्रयास सराहनीय है इससे निष्चितरुप से जागरुकता बढ़ेगी।’’पद्म 2022 – स्वामी शिवानंद स्वामी जी ने कहा, ‘‘हम मंगल ग्रह पर पहुंच गए, वहां पर कोई प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं गया, यह काम लोगों ने किया। तो क्या हम एक स्वच्छ भारत का निर्माण नहीं कर सकते। बस हमें एक कदम डिटॅाल बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ मिलाने की जरुरत है। संस्था के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। इससे निश्चित तौर पर हर वर्ष लाखों लोगों का जीवन बचाया जा रहा है।’’