राजमार्गों की आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि हेतु एन.एच.ए.आई ने लखनऊ में दो समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

लखनऊ,।आजादी का अमृत महोत्सवश् के तत्त्वावधान में, एन. एच. ए. आई द्वारा लखनऊ में अपने विभागीय अधिकारियों तथा उत्तर प्रदेश पूर्व-पश्चिम, उत्तराखंड एवं बिहार के अन्य क्षेत्रीय हितधारकों के साथ दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया।इस अवसर पर एन. एच. ए. आई. ने दो ऐसे महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (डव्न्) पर भी हस्ताक्षर किए जो राष्ट्रीय राजमार्ग के आधारभूत संरचनाओं की अभिवृद्धि में महती सहायक सिद्ध होंगे तथा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में योगदान देंगे।इस अवसर पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री माननीय जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, आर टी – एच तथा एन. एच. ए. आई की अध्यक्ष श्रीमती अल्का उपाध्याय ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारों पर वृक्षारोपण करने में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करने हेतु एन. एच. ए. आई एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। भविष्य में मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।दूसरे समझौता ज्ञापन पर एन. एच. ए. आई तथा ए.एम.एम.ए.एन एन. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थाओं ने उच्च कुशल कार्यबल के एक ऐसे टैलेंट पूल बनाने हेतु सहभागिता व्यक्त की है, जो राजमार्ग निर्माण, पुनर्वास एवं रखरखाव में उन्नत तकनीकों पर पूरी तरह से प्रशिक्षित है।इस अवसर पर अपने संबोधन , नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री माननीय जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, आर टी – एच ने कहा, ष्आजादी का अमृत महोत्सव की यह महत्त्वपूर्ण कड़ी श्आत्मनिर्भर भारतश् बनाने के दृष्टिकोण को मजबूत एवं हम सभी को एकजुट करने तथा गौरवान्वित करने का एक बड़ा अवसर है। एक आत्मनिर्भर राष्ट्र का सपना तभी पूरा हो सकता है जब किसी के पास एक शक्तिशाली आधारभूत ढांचा हो और इसलिए, एक स्थायी राजमार्ग नेटवर्क बनाने की हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस क्षेत्रीय सम्मेलन के आयोजन और सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने के लिए एन. एच. ए. आई को हृदय से बधाई देता हूं।एन. एच. ए. आई की अध्यक्ष श्रीमती अल्का उपाध्याय ने कहा कि ष्जैसा कि हम श्आजादी का अमृत महोत्सवश् मनाते हैं, हमने अपने दायरे का विस्तार किया है ताकि अधिक समन्वय हो, व्यवसाय करने में आसानी हो तथा हमारे सभी हितधारकों के साथ प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान हो सके।ष् आगे उन्होंने ने कहा कि ष्क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करने और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य प्रौद्योगिकी साझा करना और उन चीजों के बारे में बात करना है जो न केवल निर्माण की गति में सुधार करते हैं बल्कि हमारी सड़क निर्माण प्रक्रिया में अधिक गुणवत्ता और स्थिरता प्रदान करते हैं।उत्तर प्रदेश में, एन. एच. ए. आई राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में,एन. एच. ए. आई ने एक लाख करोड़ की 2,100 लंबाई की 31 परियोजनाओं को पूर्ण किया है। इनमें से अधिकांश 4 या 6 लेन के राजमार्ग हैं। वर्तमान में, लगभग 73,000 करोड़ रुपये की लगभग 2,200 किलोमीटर लंबाई की लगभग 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं कार्यान्वयन की प्रक्रिया में हैं। प्राधिकरण की अगले 3-4 वर्षों में लगभग 63,000 करोड़ की लागत से 1,800 किलोमीटर और विकसित करने की योजना है।एन. एच. ए. आई राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना को तीव्र गति से विकसित करने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है।