मानक इंस्पायर एवार्ड में नवोदय विद्यालय के छात्र मास्टर शिखर पांडे  का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ

चहनिया\चंदौली। बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र मास्टर शिखर पांडे का भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित किए जाने वाले मानक इंस्पायर अवार्ड में लाखों विद्यार्थियों में से राज्य स्तर पर चयन हुआ है । राज्य स्तर पर जिला चंदौली से मास्टर शेखर पांडे मात्र एक विद्यार्थी हैं । इस चयन के अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र और ₹10000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।  नवोदय विद्यालय बैराठ के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली शिक्षा के विद्यार्थियों के नए आइडिया एवं आसपास की घटित घटनाओं के संबंध में विचार लेती है । जिसको राज्य स्तर पर चयनित किया किया जाता है । राज्य स्तर पर चुने हुए प्रतिभागियों का पुन: राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाता है । जिसमें कुल 60 विद्यार्थी चयनित किए जाते हैं । राज्य स्तर पर मास्टर शिखर पांडे का चयन हुआ है । अब वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे । मास्टर  शिखर पांडे की इस इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शील्ड देकर सम्मानित करते हुए विद्यार्थी को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । वही अध्यापकों ने भी बधाई दी ।