फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष महामंत्री पद पर तीन-तीन नामांकन व सभी अन्य पदों पर 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। कल (आज) नामांकन पत्रों की जांच के साथ नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर गया प्रसाद दुबे, सुनील कुमार बाजपेई व प्रमोद कुमार रायजादा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि महामंत्री पद पर दिनेश कुमार पटेल, बुद्ध प्रकाश सिंह, बृजेश चन्द्र बाजपेई, उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार शुक्ला, संदीप कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, राजेश किशोर मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नीरव रमन सिंह, नमिता सिंह, मोईन अहमद, गणेश प्रसाद तिवारी, शिवकरन प्रसाद, राम औतार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रताप सिंह, अमरनाथ कैथल, राकेश चंद्र गुप्ता, सुरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर अंकित दीक्षित और अंकित कुमार, चंद्र प्रकाश, नफीस अहमद खान समेत अन्य पदों पर 66 प्रत्याशियो ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह चैहान के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में अपने अपने गुट के अधिवक्ताओ की जीत सुनिश्चित कराने के लिये अधिवक्ता संगठनों ने साथी अधिवक्ताओं से मिलकर अपील की। ज्ञात रहे कि डीबीए चुनाव में 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां दाखिल की जा सकेगी एवं दोपहर दो बजे से नाम वापसी लिए जा सकते हैं। 17 मई को मतदान व 18 मई को मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, बलिराज उमराव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post