जडेजा की खराब फार्म को लेकर परेशान नहीं कोच

पुणे। आईपीएल के इस 15 वें सत्र में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा अब तक हर क्षेत्र में विफल रहे हैं। इसके बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग जडेजा की फॉर्म को लेकर परेशान नहीं हैं। कोच ने कहा कि जडेजा को किस स्थान पर उतारा जाना है इसका फैसला टीम करेगी। जडेजा को इस सत्र की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था पर टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ जडेजा की बल्लेबाजी , गेंदबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण भी प्रभावित हुआ था। इस कारण जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी पर इसके बाद भी उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आया। जडेजा ने इस सत्र के 10 मैचों में अब तक 19.33 के औसत से केवल 116 रन बनाये हैं जबकि गेंदबाजी में 7.52 के इकोनोमी रेट से पांच विकेट ही लिए हैं। वहीं फ्लेमिंग ने कहा, ‘नहीं, मैं चिंतित नहीं हूं। टी20 मैच कठिन हो सकते हैं क्योंकि जब आप पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे तो आपको लय हासिल करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि आगे कौन सा बल्लेबाजी क्रम उसके लिए बेहतर रहेगा।’ गत विजेता सीएसके के 10 मैचों में महज छह अंक हैं और टीम प्लेऑफ से तकरीबन बाहर हो गयी है। कोच ने माना कि टीम सभी क्षेत्रों में असफल रही। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। कई कैच टीम ने गिराये जिसके कारण उसे करीबी मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।