सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

करारी कौशाम्बी | करारी कस्बा स्थित श्री शनि मंदिर प्रांगण में बृहस्पतिवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है।*करारी कस्बे* के करारी पश्चिम शरीरा रोड स्थित श्री शनि मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की गई कथा के प्रथम दिन कथा वाचिका ने नारद मुनि की भक्ति और प्रभु की महिमा का बखान किया कथा वाचिका सिया किशोरी ने बड़े ही सरल शब्दों में भक्तों को बताया कि नारद जी की भक्ति से खुश होकर महारानी जी ने भेंट किया। उन्होंने बताया कि सत्संग की महिमा महान है सत्संग से व्यक्ति के व्यक्तिव में भक्ति का भाव जागृत होता है मनुष्य की जीवन में होने वाले कष्ट विकृति कैसे होता है। यह बातें बड़े ही सरल शब्दों में भक्तों को बताया गया साथ ही साप्ताहिक यज्ञ की विधि भी विस्तार से बताया इस मौके पर आयोजक बाबा बालक दास उर्फ फक्कड़ गोरेलाल यादव, घनश्याम वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।