15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियां 20 मई तक करें आवेदन

प्रयागराज | जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, अनुवां प्रयागराज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष तक उम्र के युवक-युवतियों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें अनुसूचित जाति के 100 और सामान्य वर्ग के 25 लोंगों को अलग-अलग उद्योगों के विनिर्माण के लिये प्रशिक्षण दिया जाना है। कौशल सुधार योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मोबाईल मरम्मत, फल प्रशोधन एवं खाद्य प्रसंस्करण, अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती, चाक मेकिंग,  माटीकला शिल्पकारी, सौर ऊर्जा आदि में उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियां इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। इच्छुक युवक-युवतियां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज, 59 नया कटरा में अपना आवेदन पत्र दिनाँक-20.05.2022 तक जमा कर सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु मो0नं0-8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है।