बांदा। पारा बिहारी गांव में नाले में हत्या करने के बाद शव फेंका गया था। इस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मीडिया से रूबरू होते हुए हत्या का खुलासा किया। बताया कि मृतक आरोपी युवक के दादा और दादी के साथ अभद्रता करता था और उनको जान से मारने की धमकी देता था। इसी से परेशान होकर पहले आरोपी ने उसे जमकर शराब पिलाई। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त साफी और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।गौरतलब हो कि बिसंडा थाने के पारा बिहारी के तिगुड़िया नाला में हत्या करने का शव फेंका गया था। शव दो मई को बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त पेस्टा गांव के मोतीलाल के रूप में हुई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। एसपी अभिनंदन ने पर्दाफाश के लिए एसओजी प्रभारी मयंक सिंह चंदेल व थाना पुलिस को लगाया था। गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि हत्या के आरोपित पेस्टा गांव निवासी अरविंद कुमार श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिता बदलेश की हत्या 2016 में हो गई थी, जिसमें उसके चाचा जेल में बंद हैं। उसके घर में केवल दादा और दादी हैं, जिनसे वह बहुत प्रेम करता है। आरोपी अरविंद ने बताया कि मोतीलाल उसके दादा-दादी से अक्सर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता रहता था। उसे भी कई बार धमका चुका है। उसे आशंका थी दादा-दादी की मौत के बाद वह अकेला रह जाएगा और मोतीलाल उसकी भी हत्या कर सकता है। इसीलिए दादा-दादी के अपमान से आहत होकर उसने मोतीलाल को अपने घर बुलाया और शराब पिलाई। नशे में करने के बाद साफी से गला घोट हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post