बर्मन हॉस्पीटेलिटी ने 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों 30,000 बच्चों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा

लखनऊ । भारत में टाको बॅल की प्रमुख फ्रैंचाइजी बर्मन हॉस्घ्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड (बीएचपीएल) समाज को लौटाने की भावना में यकीन रखती है और इसी दिशा में अपने प्रयासों को बढ़ाते हुए अब आरंभिक बाल्घ्यावस्घ्था शिक्षा के क्षेत्र में योगदान कर रही है। इस उद्देश्घ्य से, बीएचपीएल ने शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय गैर-मुनाफा प्राप्घ्त संगठन, जो कि छोटे बच्घ्चों की प्रारंभिक विकासात्घ्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, सेसमे वर्कशॉप इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। इस गठबंधन के चलते उत्घ्तर प्रदेश में आरंभिक बाल्घ्यावस्घ्था शिक्षा (ईसीई) के ‘लर्न, प्घ्ले, ग्रो’ प्रोग्राम को सशक्घ्त बनाया जाएगा।कम उम्र के बच्घ्चों के लिए क्घ्वालिटी और एक्घ्सेसिबल अर्ली लर्निंग के लिए बर्मन हॉस्घ्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड (बीएचपीएल) ग्रांट से सेसमे वर्कशॉप इंडिया को उत्घ्तर प्रदेश के 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों में आरंभिक शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। वर्तमान में, देशभर के 7 राज्घ्यों के 1.5 लाख बच्घ्चों तक पहुंचने वाला सेसमे वर्कशॉप का यह प्रोग्राम 3-6 वर्ष की आयुवर्ग के 35,000 अतिरिक्घ्त बच्घ्चों को भी शिक्षा के अवसर उपलब्घ्ध कराएगा जिससे लर्निंग के साथ-साथ उनके विकास को भी प्रभावित करने में मदद मिलेगी।