पहल पंख: अब बेटियां सीखेंगी ड्राइविंग

चित्रकूट। बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया में छात्राओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।जिलाधिकारी ने कहा कि यह अनोखा प्रयास है। विश्वास, कुशलता बढ़ाकर भविष्य में कार्य कर सकें इसके लिए उड़ान आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण की ओर प्रोजेक्ट को लागू कर चार पहिया वाहन व स्कूटी सिखाने के लिए यह व्यवस्था जनपद में जिला प्रशासन के प्रयास से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लड़कियों के लिए बहुत आवश्यक है। ताकि वह आत्मनिर्भर होकर चल सके। कहा कि ड्राइविंग के जो नियम है उसकी अच्छी तरह से जानकारी अवश्य करे, क्योंकि नियम न मालूम होने पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यहां पर परिवहन विभाग लाइसेंस भी बनाकर देंगें। अपर जिलाधिकारी न्यायिक व नोडल अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि डीएम ने प्रोजेक्ट पंख लागू कर बेटियों को सशक्त बना रहे हैं। एक रोजगार के रूप में उपलब्धि भी है। उन्होंने कहा कि सत्य साईं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सीआईसी रोड कर्वी छात्राओं छात्राओं को प्रशिक्षण देंगें। कार्यक्रम लगभग डेढ़ माह तक चलेगा। सौ बेटियों को वाहन चलाना सिखाने का लक्ष्य है। जिसमें 50 ने पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद जमशेद व शुभम चार पहिया वाहन, नीरू सिंह स्कूटी सिखाएंगें। प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान डीएम ने कॉलेज परिसर में ही छात्राओं को चार पहिया वाहन एवं स्कूटी चलाने को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डा. नीरज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एएसडीएम आकांक्षा सिंह, एआरटीओ प्रदीप कुमार, शिक्षक डा. धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।