किसान सम्मान निधि के लिए ई केवाईसी जरूरी

चित्रकूट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए उप कृषि निदेशक शासन की मंशानुरूप केवाईसी कराने को गांवों में जाकर किसानों से अपील की है।गुरुवार को उप कृषि निदेशक बालगोविन्द यादव कर्वी ब्लाक के भरथौल व खुटहा गांव पहुंचे। किसानों से संवाद कर कहा कि शासन के निर्देश है कि प्रत्येक किसानों को ई केवाईसी कराना जरूरी है। तभी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराएं। कहा कि कामन सर्विस सेंटर जनसेवा केन्द्रों पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं। इसके बाद सीएससी में जाकर केन्द्र संचालको से जानकारी की। इस पर बताया गया कि लगभग 50 फीसदी किसानों की ई केवाईसी हो चुकी है। दिन में सर्वर की समस्या के चलते प्रक्रिया धीमी चल रही है। उप कृषि निदेशक ने कहा कि सुबह और शाम किसानों को बुलाकर केवाईसी करें। गांवों में भी केन्द्र संचालक पहुंचे और किसानों का केवाईसी किया जाए। इस मौके पर प्राविधिक सहायक गोविन्द सोनकर, जितेन्द्र के अलावा किसान मौजूद रहे।