सीएमओ ने प्रसवोत्तर केन्द्र व ब्लड बैंक का किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस ठाकुर व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेम नाथ द्वारा गुरुवार को जनपद मुख्यालय स्थित प्रसोत्तर केंद्र राबटर््सगंज एवं ब्लड बैंक राबटर््सगंज का निरीक्षण किया गया। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे जनपद मुख्यालय स्थित प्रसवोत्तर केंद्र राबटर््सगंज पहुंचे जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस ठाकुर को निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ठाकुर को बताया गया कि बुधवार को दोपहर में कुल 4 महिलाओं का प्रसव कराया गया है वार्ता के दौरान सीता पत्नी रविकांत द्वारा बताया गया कि उनसे प्रसव के लिए 500 रुपये की धनराशि स्टाफ नर्स द्वारा लिया गया है। विकासखंड कर्मा के मुबारकपुर गांव की निवासी आशु पत्नी ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि उनसे भी प्रसव के लिए 1500 रुपए की धनराशि ली गई है। राबटर््सगंज विकासखंड के ओरगाई गांव की निवासी आरती पत्नी प्रदुम्न ने बताया कि 2000 रुपयें की धनराशि उनसे प्रसव कराने के लिए लिया गया है। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस ठाकुर ने स्टाफ नर्स को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभिलम्ब स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो कड़ी कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान प्रसवोत्तर केंद्र के सामने की दीवार तथा डिलीवरी कक्ष व भवन के जर्जर स्थिति को देखते हुए रेनोवेशन नि कराए जाने का निर्देश दिया गया।सुबह10रू50 पर जनपद मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस ठाकुर ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो पंजिका में कुल 12 लोगों का नाम अंकित था। जिसमें चिकित्सक डॉ के आर सिंह एवं वार्ड बॉय अनिल कुमार 01 मई से लगातार अनुपस्थित थे। जिस पर अनुपस्थिति के संबंध में अभिलंब स्पष्टीकरण देने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लड बैंक में साफ सफाई कराने व ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुप के ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।