सोनभद्र। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकस विभाग उ०प्र० के अन्तर्गत संचालित जनपद के सभी 4 राजकीय आई०टी०आई० दुद्धी, घोरावल, राबटगंज, नकटू बीजपुर एवं 7 निजी आई०टी०आई० ज्ञानगंगा, नेशनल, न्यू इण्डियन, उर्जान्चल, राष्ट्रीय युगशान्ति व ताशा के कुल 1111 प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी शिक्षा में छात्रों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से शासन की तरफ से प्राप्त टैबलेट , स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि सांसद राम शकल एवं विशिष्ट अतिथि एम०एल० गुप्ता, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षु), विन्ध्याचल मण्डल के द्वारा आज गुरूवार को राजकीय आई०टी०आई० राबटगंज के परिसर में किया गया। इस टैबलेट , स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सांसद राम शकल एवं संयुक्त निदेशक महोदय के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट , स्मार्ट फोन का समुचित प्रयोग करने एवं उनको लक्ष्य प्राप्ति के लिये लगातार परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया गया।इस टैबलेट , स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के नोडल प्रधानाचार्य जी०एस० यादव, राबटर््सगंज संस्थान के प्रधानाचार्य यजुवेन्द्र नाथ, घोरायल संस्थान के प्रधानाचार्य गुलाब राम प्राइवेट आई०टी०आई० एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल देव चैधरी, राष्ट्रीय निजी आई0टी0आई0 के चेयरमैन सरोज कुमार सिंह के अतिरिक्त जनपद के राजकीय , निजी आई०टी०आई० के कर्मचारीगण सहित राकेश मेहता, उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post