धर्मांतरण व हिन्दू संस्क्रति के विरुद्ध कार्याे को विफल करेगी हिन्दू रक्षा सँघर्ष समिति-मधूसूदन

फ़तेहपुर। धर्मांतरण एवं भूमि पर अवैध कब्जा करने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने एवं पूजा पद्धति बदलकर राष्ट्रभक्ति भावना को बदलने का प्रयास है। ऐसी शक्तियों को रोकने के लिये समिति न्यायिक, समाजिक जन सहभागिता के माध्यम से उनको विफल करने का कार्य करेगी। उक्त बातें हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संरक्षक मधुसूदन दीक्षित ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कही।गुरुवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संरक्षक मधुसूदन दीक्षित ने बताया कि जनपद में हो रही धर्मांतरण की घटनाओं एवं हिंदुओ की भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया है। धर्मांतरण कराने वाली शक्तियां प्रशासनिक शिथिलताओ एवं उचित विधिक एवं न्यायिक सहयोग न मिलने के कारण बच निकलते है। समिति पूर्व में ऐसी धर्मांतरण के कार्याे व हिंदू संस्कृतियों के खिलाफ किये जा रहे किसी भी कार्याे के विरुद्ध न्यायिक समाजिक जन सहभगिकता के माध्यम से उनके द्वारा किये जा रहे कार्याे को विफल करेगी। उंन्होने कहाकि यदि प्रशासनिक तंत्र ऐसी किसी भी मामले में हीलाहवाली करता है तो समिति प्रशासनिक तंत्र को भी विधिक व सामाजिक सहयोग के माध्यम से दुरुस्त करने का काम करेगी। इस मौके पर उदय लोधी, स्मिता सिंह, अनुराग त्रिपाठी, एडवोकेट विनीत श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, अजय सिंह, प्रसून तिवारी, अमित मिश्रा, पुष्पराज पटेल, सन्तोष त्रिपाठी, मनोरमा शुक्ला, रितिक पाल, अखिलेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।