धनुष ने मूक बधिर ओलंपिक में स्वर्ण जीता

नई दिल्ली । भारत के धनुष श्रीकांत ने ब्राजील में जारी 24वें मूक बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। धनुष ने तीसरे दिन पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। वहीं भारत के ही शौर्य सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया। दक्षिण कोरिया के किम वू रिम से पिछड़ने के बाद भी धनुष ने 247.5 अंक का सबसे अधिक स्कोर बनाया। वहीं किम 246.6 अंक से दूसरे और शौर्य 224.3 अंक से तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन टीम ने फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे भारत के दो स्वर्ण हो गये हैं। इस प्रकार भारत ने दो स्वर्ण और एक कांस्य जीतकर आठवां स्थान हासिल किया है। वहीं यूक्रेन ने 19 स्वर्ण, छह रजत और 13 कांस्य पदक जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है।