नई दिल्ली। टाटा समूह घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया को खरीदने के बाद अब घाटे में चल रही एक और सरकारी कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है। यह अधिग्रहण जून 2022 के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद है। सरकारी स्टील कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) का अधिग्रहण टाटा समूह की स्टील कंपनी टाटा स्टील करेगी। टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने यह जानकारी दी है। टाटा स्टील ने 31 जनवरी, 2022 को एनआईएनएल की 93.71 फीसदी हिस्सेदारी 12,100 करोड़ रुपए में खरीदने की बोली जीतने की घोषणा की थी। नरेंद्रन ने कहा कि एनआईएनएल का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरा हो जाएगा। कंपनी अपने ज्यादा कीमत वाले खुदरा व्यापार को विस्तार देने के लिए तेजी से इस प्रक्रिया को पूरा करेगी। यह सरकारी कंपनी भारी घाटे में चल रही है। कंपनी पर पिछले साल 31 मार्च तक 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज और देनदारियां थीं। इसमें प्रमोटरों का 4,116 करोड़ रुपये, बैंकों का 1,741 करोड़ रुप, एवं अन्य लेनदारों और कर्मचारियों का भारी बकाया शामिल है! 31 मार्च, 2021 तक कंपनी का संचित घाटा 4,228 करोड़ रुपए था। टाटा स्टील के लिए एनआईएनएल का अधिग्रहण एक बड़े प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को तैयार करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। एनआईएनएल चार केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम (सीपीएसई) और ओडिशा सरकार के दो सार्वजनिक उपक्रमों का संयुक्त उद्यम है। ओडिशा के कलिंगनगर में इसका 11 लाख टन क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड प्लांट है। भारी घाटे की वजह से यह प्लांट 30 मार्च, 2020 से बंद है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post