ग्राम पंचायत और प्राइमरी में कैंप लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

बांदा। सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आच्छादित आयुष्मान कार्डविहीन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 4 से 18 मई तक विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। सीएमओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत और प्राइमरी स्कूलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसमें आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड पूरी तरह से निःशुल्क बनाए जाएंगे। इस अभियान में अधिक से अधिक लाभार्थियों को कैंप तक लाने की जिम्मेदारी आशा के साथ-साथ रोजगार सेवक, पंचायत मित्र और कोटेदारों को सौंपी गई है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत जिले में एक लाख 18 हजार लाभार्थी चिन्हित हैं। इनके आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि अब तक जनपद में एक लाख 72 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और 6556 लाभार्थियों ने योजना के तहत उपचार प्राप्त किया है।