अग्नि से बचाव के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण

कौशांबी | अग्नि से बचाव और अग्नि लगने पर कैसे उस पर काबू पाया जाए इसके तौर-तरीके पर बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा नवयुवकों को प्रशिक्षण शुरू कर दिया है जिले के सरसवा नेवादा और कौशांबी विकासखंड क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों के द्वारा नवयुवकों को अग्नि से बचाव और अग्नि बुझाने के तरीकों का 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है तीनों विकासखंड में सात सात दिनों तक नव युवकों को अग्नि विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं से प्रशिक्षित किया जाएगा अग्निशमन विभाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का आज पहला दिन था ऊपर के मंजिल में यदि गैस सिलेंडर से आग लगी है तो कैसे बुलाया जाएगा भीड़ में यदि आग लग गई है तो उसे कैसे बुलाया जाएगा अग्नि बुझाने के तमाम तरीकों पर नव युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और परीक्षाओं में सफल नवयुवकों को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा इस मौके पर पश्चिम शरीरा फायर स्टेशन प्रभारी अशोक कुमार यादव कांस्टेबल दीपक कुमार यादव शमशेर अली विपिन पांडेय गुरुप्रसाद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।