ऑकलैंड । न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम टीम घोषित कर दी है। इसमें कप्तान कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है। विलियमसन पिछले साल नवंबर के बाद से ही कोहनी की चोट के कारण कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाये थे। विलियमसन अब अपनी चोट से पूरी तरह से उबर गये हैं। वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं। वहीं अब विलियमसन पूरी तरह से फिट हो गये हैं इसी कारण उन्हें आईपीएल में भी जगह मिली है। इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे को भी जगह मिली है। वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को उनके पहले टूर के लिए शामिल किया गया है, जबकि कैम फ्लेचर, ब्लेयर टिकर और जैकब डफी भी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड को कड़ी टक्कर मिलेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल। रचिन रवींद्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर, विल यंग।
टेस्ट कार्यक्रम इस प्रकार है :
पहला टेस्ट : लॉर्ड्स: 2-6 जून
दूसरा टेस्ट : ट्रेंट ब्रिज: जून 10-14
तीसरा टेस्ट : हेडिंग्ले: 23-27 जून ।