गरीबों में बांटी गई राशन किट और अन्य वस्तुएं

करारी कौशाम्बी | रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना पूरा हो गया है अब ईद का खुशियों वाला पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की तय्यारियाँ ज़ोरों पर हैं वहीँ कुछ गरीब ऐसे भी हैं जिन्हे इस पर्व पर भी दुःख का सामना करना पड़ता है क्यूंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं और न ही पहनने को कुछ है इन्हीं बातों को लेकर समाज सेवी संस्था तहरीक फ़रोग़ ए इस्लाम कौशाम्बी ने 100 से ज़्यादा गरीबों में मुफ्त राशन किट वितरण करने का काम किया है साथ ही साथ 100 से ज़्यादा गरीबों और असहाय लोगों में जूते चप्पल वितरण का कार्य भी किया है किन्तु इस गर्मी किसी भी गरीब का पांव तप्ती हुई ज़मीन से झुलसने न पाए संस्था के सदर हाफ़िज़ राहत खान रज़वी कहते हैं की हदीस के अनुसार इस महीने की एक नेकी का सवाब (पुण्य) कई गुना ज़्यादा बढ़ जाता है | इसीलिए हम लोगों ने मिल जुल कर समाज सेवा का कार्य आगे बढ़ाया है किन्तु अधिक से अधिक पुण्य कमाया जा सके.।संस्था के ज़िम्मेदार हाफ़िज़ ज़हीर बताते हैं की शहर क़ाज़ी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी साहब के नेतृत्व में हमने गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों तक ज़्यादा से ज़्यादा राशन साम्रगी और अन्य वस्तुएं पहुँचाने का काम शुरू किया है किन्तु गरीबी की वजह से कोई व्यक्ति भूखा न रहने पाए और न ही किसी के पैरों में इस चिलचिलाती धूप में तकलीफ हो संस्था के सदस्य मोहम्मद गुफरान और मुहम्मद नदीम रज़वी बताते हैं की अब तक हज़ारों की लागत से 100 से ज़्यादा राशन किट और 100 जोड़ी से ज़्यादा जूते और चप्पल गरीबों में वितरण किये जा चुके है.।संस्था के रुक्न मुहम्मद सरताज और मुहम्मद उमर का कहना है की हम इस काम को पूरे ज़िले में बढ़ा रहे हैं यदि किसी व्यक्ति को ज़रुरत हो तो वो नीचे दिए गए नंबर 9369555514 पर हमसे सम्पर्क करे हम राशन समर्गी और अन्य वस्तुएं उस तक पहुँचाने की पूरी कोशिश करेंगे इस मौके पर संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गरीबों की मदद करते रहने का वादा किया ।