मरीजों के इलाज में न हो कोताही: सीएमओ

चित्रकूट। बीते दिन जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बेड में मृत महिला के पड़े होने पर प्रभारी मंत्री ने डीएम को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद से लगातार जांच की जा रही है। सीएमओ ने जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा है।सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। वार्डो में जाकर सफाई, दवाएं व इलाज के बारे में जानकारी की। मरीजों के हाल जाने। सख्त लहजे में स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की मरीजों को दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। देखरेख में लापरवाही न बरतें। दवाओं की उपलब्धता रहें। चिकित्सकों से कहा कि इलाज में कोताही पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएमएस राजेश खरे से विभिन्न वार्डों की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। वार्डों के बाहर बंद पड़े कूलर हटाने के निर्देश दिए। जिन कमरो में चादर आदि नहीं थे वहां तत्काल इंतजाम कराने के लिए कहा है। साफ सफाई चैकस रखने के निर्देश दिए हैं।