सोनभद्र। डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भरहरी विकास खण्ड चोपन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चोपन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त रामऔतार सिंह ग्राम प्रधान भरहरी, सहायक विकास अधिकारी(पं0), ग्राम पंचायत अधिकारी, भरहरी सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
प्राथमिक पाठशाला भरहरी के निरीक्षण में विद्यालय जर्जर अवस्था में है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इस विद्यालय में अजीत सिंह, प्रधानाध्यापक तथा उमा सिंह सहायक अध्यापक उपस्थित थे, सरोज कुमारी शिक्षामित्र अनुपस्थित थी। पंजीकृत 97 के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित थे, कम उपस्थिति होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिना मेरी अनुमति के इस विद्यालय के अध्यापकों का वेतन आहरित न किया जाय। रसोईघर बना है, परन्तु शौचालय काफी जर्जर अवस्था में देखा गया। इस विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य नहीं कराया गया है।उच्च प्राथमिक पाठशाला भरहरी-विद्यालय में 142 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष मात्र 12 बच्चे उपस्थित थे, परन्तु विद्यालय में मात्र एक अध्यापक सुरेश कुमार मिश्र तैनात हैं, जबकि कम से कम 01 अध्यापक की तैनाती और होनी चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस विद्यालय में 02 और अध्यापकों की तैनाती यथाशीघ्र सुनिश्चित कराये। इसके अतिरिक्त उन्हे यह भी निर्देशित किया गया कि जिन-जिन विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत मानक से कम है वहां के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करें। विद्यालय तथा आंगनबाड़ी भवन के पानी निकासी हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है। मौके पर कार्य चल रहा था, परन्तु कितने प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है, इसका विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया।गनबाड़ी केन्द्र भरहरी-आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालय परिसर में ही बना है, परन्तु निरीक्षण के समय बन्द पाया गया। बरामदे में ी संतोषी देवी, प्रभारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,सहायिका उपस्थित थीं, जो कोई भी अभिलेख आदि प्रस्तुत नहीं कर सकी। उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया जाना सम्बन्धित विभाग के कार्मिकों,अधिकारियों की लापरवाही का द्योतक है। तत्क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे रवीन्द्र प्रसाद द्विवेदी बाल विकास परियोजना अधिकारी चोपन को उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द होने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाय।
पंचायत भरहरी-पुराने पंचायत भवन का जीर्णोंद्धार कर उसका सुदृढीकरण किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इसपर रू0 5.50 लाख की धनराशि व्यय की गयी है।भ्रमण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले अधिकांश विद्यालयों, पंचायत भवनों तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवासों में देखा गया कि कहीं पर भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम नहीं हो रहा है, जबकि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को 05 दिन के भीतर यह कार्य पूर्ण कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये गये था, परन्तु अभी तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा न कराया जाना सम्बन्धित कार्मिकों एवं अधिकारियों की लापरवाही का द्योतक है। अतः निर्देशित किया जाता है कि यथाशीघ्र 05 दिवस के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के अन्तर्गत मारकुण्डी मोड़ पर आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, इसे रोकने हेतु स्पीडब्रेकर,साईनेजेज लगाने की आवश्यकता है। तत्क्रम में मनीष कुमार तकनीकी अभियन्ता, उपसा, लखनऊ को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि तत्काल इस मार्ग के मारकुण्डी मोड़ पर स्पीडब्रेकर,साईनेजेज लगाने की कार्यवाही आज सुनिश्चित करा दें। इस कार्य के अनुश्रवण हेतु उप जिलाधिकारी रावटर््सगंज को निर्देशित किया गया।