जनपद में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनायें विषयक जागरुकता शिविर तथा महिला जनसुनवायी कार्यक्रम का आयोजन 05 मई को

 देवरिया । मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत जनपद में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनायें विषयक जागरुकता शिविर तथा महिला जनसुनवायी कार्यक्रम का आयोजन 05 मई को किया जायेगा, जिसके क्रम में सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा संबंधित अधिकारी गण के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उपरोक्त कार्यक्रम को कराये जाने हेतु उत्तरदायी अधिकारी के रुप में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सदर राजपति वर्मा एवं जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर को नामित किया है तथा उन्हे निर्देशित किया है कि जनपद में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाए विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध आवश्यक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही जनपद में उ.प्र. बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/ बालिकाओं के सम्बन्ध में नियत तिथि पर आख्या उपलब्ध कराये तथा द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चत कराये।