अध्यापकों का दायित्व बच्चों को बेतर शिक्षा दें

जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय शाहपुरसानी, बदलापुर में निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अध्यापकों का बहुत बड़ा दायित्व होता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, मेहनत और लगन से पढ़ाई करके किसी भी उच्च पद को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चो से कहा की प्रतिभा किसी भी चीज की मोहताज नहीं होती, यदि लक्ष्य बनाकर सही दिशा में मेहनत किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। अध्यापकों से अपील किया कि बच्चों में सही शिक्षा एवं संस्कार बचपन से ही दिया जाए, स्कूल में अनुशासन सिखाया जाए। विशिष्ट अतिथि आयकर आयुक्त लाल बहादुर पुष्कर ने कहा कि शिक्षा का बड़ा ही महत्व होता है, उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि आप सभी प्रेरणा ले कि भविष्य में कुछ बनना है, भारत की प्रगति में अपनी भूमिका निभानी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिष पीठ द्वारिका कमलेश्वर आनंद महाराज के द्वारा की गई। उपजिलाधिकारी बदलापुर लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।