मोदी शासन में छाया है बिजली, नौकरी,महंगाई का संकट : राहुल

नयी दिल्ली। देश में जारी बिजली संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने आठ साल के अपने कार्यकाल के दौरान कुशासन को ही बढ़ावा दिया है जिसके कारण देश का आम आदमी आज तरह-तरह के संकट से जूझ रहा है।श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में जनता पीड़ित रही है। देश का आम नागरिक न सिर्फ अभूतपूर्व बिजली संकट से जूझ रहा है बल्कि उनके समक्ष बेरोजगारी, किसानों का संकट और महंगाई चुनौती बनकर खड़ी है। मोदी सरकार इन संकटों से निपटने में असहाय साबित हो रही है।श्री गांधी ने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट में कहा “बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल के कुशासन की यह एक केस स्टडी है कि एक समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रही हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया।”