पुणे । सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध है। सनराइजर्स टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा है कि सुंदर के हाथ में लगी चोट फिर से उबर गयी है। इस चोट के कारण ही वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में भी गेंदबाजी नहीं कर पाये थे। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद केवल दो गेंद ही खेल पाये थे। इस ऑलराउंडर ने तीन मैचों से बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अच्छी वापसी की थी पर सीएसके टीम के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में लगी चोट उबरने से टीम को नुकसान हुआ।कोच ने कहा, ‘ सुंदर के उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी हालांकि अभी उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है।’ इससे वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। ऐसे में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा अहम गेंदबाज है।’ वहीं टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण सीएसके के खिलाफ मैच के बीच में मैदान से बाहर चले गये थे। इससे टीम को पांचवें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम और शशांक सिंह को गेंदबाजी देनी पड़ी जिससे काफी रन चले गये जिससे भी हमें नुकसान उठाना पड़ा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post