
नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी ऐमजॉन ने कहा कि उसकी बहुप्रतीक्षित समर सेल चार मई से शुरू होगी। इस दौरान खरीदारों के पास स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, होम और किचन अप्लायंसेज, ग्रॉसरी, ब्यूटी और फैशन प्रॉडक्ट्स जैसे हजारों उत्पादों पर आकर्षक डील और कैशबैक पाने का मौका है। इस सेल के दौरान आप आईसीआईसीआई बैंक, कोटक और आरबीएल बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप 10 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। अमेजान पे बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक शॉपिंग पर पांच फीसदी की बचत कर सकते हैं। अगर आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक का रिवॉर्ड पा सकते हैं। नए यूजर अमेजान पे यूपीआई के साथ साइन करके 10 फीसदी या 100 रुपए तक बचा सकते हैं।