बांदा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सर्राफा व्यवसायी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा और रविवार की सुबह मवेशीबाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुसाड नोट कब्जे में लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट में ब्लैमेलिंग और सोना-चांदी रुपया वसूली करने का उल्लेख है। मृतक के भाई ने खुले तौर पर बताया कि 60 किलो चांदी और तकरीबन 80 लाख रुपया महिला और उसके भाई के द्वारा वसूल किया जा चुका है, और डिमांड की जा रही थी। इसी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।शहर के मढ़ियानाका फूटाकुआं निवासी शैलेश कुमार जड़िया (56) पुत्र रामसेवक जड़िया ने रविवार की सुबह पशुबाड़े में लगे लोहे के एंगल में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भतीजे अनुज ने शव देखा तो वह चीख पड़ा। शोर सुनकर शैलेश के पुत्र और परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक सर्राफा व्यवसायी के पास से पांच पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक के भाई इंद्रेश जड़िया ने बताया कि शैलेश चैक बाजार में सोने-चांदी की दुकान किए था। 2018 में शहर की एक मुहल्ले की रहने वाली युवती ने उसके खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी की तहरीर दी थी। जिसका समझौता भी हो चुका था। समझौता होने के बाद से युवती और उसका एक भाई शैलेश को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। ब्लैकमेलिंग करते हुए करीब चार वर्षों में 60 किलो चांदी और 80 लाख रुपया कथित महिला और उसका भाई वसूल चुके हैं। अभी और भी डिमांड की जा रही थी। इसी से परेशान होकर शैलेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, पकड़ी गई युवती शहर के जरैली कोठी और उसका भाई ईदगाह रोड निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि महिला ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि महिला राहिला और उसके भाई सादाब के खिलाफ धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post