चित्रकूट। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने निरीक्षण के क्रम में नगर पालिका के अस्थाई गौशाला, भूसा, पौष्टिक आहार, पानी के टैंक भी देखें। उन्होंने कहा कि इसकी अच्छी से व्यवस्था कराएं। इस दौरान मंत्री समेत सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, गौ सेवा आयोग के सदस्य भोले सिंह, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, सीडीओ अमित आसेरी आदि जनप्रतिनिधियों ने गायों को गुण, केला खिलाया। तत्पश्चात मंडी पहुंचकर मंडी सचिव से भुगतान व गेंहू खरीद बढ़ाने के संबंध में जानकारी की। इसके बाद ग्राम पंचायत चकौध में गोद भराई, अन्नप्राशन कराया। भूसा दान करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खाद्यान्न बंटवराया। मंत्री ने कहा कि वास्तविक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। अब बिचैलियों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिसको न्याय नहीं मिला है उसको न्याय मिलेगा। कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि जनता की सरकार जनता के द्वार पर है। मोदी जी की यही इच्छा है कि सब आत्मनिर्भर हो। सबको राशन मिले। दुर्घटना बीमा के अंतर्गत पांच लाख दिया जा रहा है। मंत्री ने मलिन बस्ती लक्ष्मणपुरी वार्ड में उपस्थित जनता से संवाद किया। पीएम स्वनिधि योजना के चार, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पुष्टाहार बांटा है। इसके पश्चात मलिन बस्ती में पवन के घर पर सहभोज किया। उन्होंने कहा कि ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाते हुए राष्ट्रीयता के प्रति आगे बढ़ रहे हैं। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट को देश विदेश में पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post