सत्र में मिली पहली जीत से उत्साहित हैं ईशान

मुंबई । आईपीएल के 15 वें सत्र में मुंबई इंडियंस टीम को मिली पहली जीत पर युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने खुशी जतायी है। ईशान ने कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे कठिन दौर है और इसमें सभी खिलाड़ियों को साथ खड़े रहने की जरूरत है। मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गयी है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई की टीम अभी अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद ईशान ने कहा, ‘हमारे लिए यह आसान समय नहीं है पर हमें एक दूसरे का साथ देना है। अपनी तैयारियों पर हमें ध्यान देना है। मुझे खुशी है कि आज हम जीत सके। क्रिकेट में यह सब होता रहता है। रॉयल्स के खिलाफ सभी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार थे। उम्मीद है कि आने वाले समय में हम और मैच जीतेंगे।’ मुंबई ने सत्र के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 158 रन पर रोक दिया और फिर सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से मैच जीत लिया। सूर्यकुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।