बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद के लिए नीति आयोग प्राप्त धनराशि 65.75 लाख रूपये से राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला बभनी, रिसिया में निर्मित होने वाले केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अतिथियों के साथ भूमि पूजन किया गया। केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का निर्माण कार्यदायी संस्था उ.प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि. पैक्सफेड प्रखण्ड-देवीपाटन, बहराइच द्वारा किया जायेगा। जनपद में केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना होने से प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख पौधों का उत्पादन होगा जिससे जनपद के साथ-साथ समीपवर्ती जनपदों के केला उत्पादक कृषकों को उचित मूल्य पर केला टिश्यू कल्चर पौध उपलब्ध होगा। जिससे केला उत्पादन क्षेत्र में विस्तार होगा। अतिथियों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में पश्चात् पौधशाला में स्थापित एक्सीलेन्स नर्सरी का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी जी कृषक महिला स्वयं सहायता समूह सोहरवा की समूह महिलाओं श्रीमती पार्वती देवी, मीना देवी, आरती देवी द्वारा जैविक विधि से उत्पादित लौकी, तरोई करैला, खीरा आदि उत्पादों का प्रदर्शनी लगाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया और समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए महिलाओं के उत्पादित सब्जी को खरीदकर मौके पर ही मौजूद लोगों को वितरण कर दिया गया। इस अवसर पर सासंद बहराइच श्री गोड़ ने जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी व सीडीओ कविता मीना व अन्य के साथ समूह की महिलाओं को कलगी आम के पौध का वितरण भी किया गया। शहद उत्पादक कृषक रामफेर पाण्डेय द्वारा जैविक विधि से उत्पादित शहद को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी पारसाथ, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, डॉ. पीयूष नायक प्रगतिशील किसान देशराज पाण्डेय, जगन्नाथ प्रसाद, लालता प्रसाद कल्लू सहित बड़ी संख्या में कृषक, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा आमजन उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post