लखनऊ | प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक 30.04.2022 को आज़ादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जनजागरूकता अभियान की शुरुआत रामाधीन सिंह उत्सव लान, लखनऊ में किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के बीओसी, नई दिल्ली के प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर महानिदेशक, आरपी सरोज, संयुक्त निदेशक, मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जय सिंह, व रामाधीन सिंह कालेज के प्रवंधक, सूरज कुमार वर्मा उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए इतने सारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। यदि आप लोग भारत सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर लाभ लेंगे तो निश्चित ही सभी के जीवन स्तर में सुधार होगा। सूचना प्रसारण मंत्रालय का देश के सभी प्रदेश में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे आजादी के क्रांतिकारियों को याद करने के साथ साथ भारत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी लोगों तक पहुँचाई जा रही है।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सूरज कुमार वर्मा, प्रबंधक, व डॉ सुनीता अस्थाना, प्राचार्या, रामधीन सिंह बालिका महाविद्यालय, लखनऊ ने भी अपने विचार ब्यक्त किये।इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का प्रयास की सराहना की तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों व उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए कहा की देश के माननीय प्रधानमंत्री ने आज देश व जनता की तरक़्क़ी के लिए बहुत सारी योजना शुरू की है उनका लाभ लेकर अपने को मजबूत बनाया जा सकता है।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह के मध्य कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उनकी रचनात्मकता एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं में 10 विजयी प्रतिभागियों को प्रधान महानिदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिवतोष द्विवेदी, हर्ष कुमार, लक्षण शर्मा, राम कुमार, राजेश सिंह, राज कुमार, राम कुमार, रविन्द्र शुक्ला, अशोक यादव , प्रमोद, धर्मेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, महेंद्र सहित लगभग 100 गणमान्य व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post