प्रयागराज | जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शनिवार को विकास भवन में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक(पीडी कक्ष) तथा कार्यालय का निरीक्षण, जिला पंचायतराज अधिकारी कक्ष तथा कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कक्ष तथा कार्यालय, समाज कल्याण विभाग कार्यालय तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कक्ष सहित अन्य कई कार्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ पत्रावली को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कक्षों में रजिस्टर के अनुसार फाइले भी निकलवाकर चेक किये तथा जो भी फाइलें है, उसे सूचीवार लगाये जाने के लिए सम्बंधित पटल सहायक से कहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सामने गैलरी में गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराये जाने का निर्देश दिये है तथा वार रूम का निरीक्षण करते हुए नाराजगी व्यक्त की और जो भी अनुपयोगी वस्तुएं है, उसे या तो व्यवस्थित ढंग से रखा जाये या तो डिस्पोजल कर दिया जाये। डीडीओ के सम्बंधित कक्षों का निरीक्षण करते हुए फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखवायें जाने का निर्देश दिया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में साफ-सफाई के साथ-साथ खाली स्थानों पर पौधारोपण किये जाने का भी निर्देश दिया है तथा आर0के0 कक्ष का निरीक्षण करते हुए फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखे जाने का निर्देश दिया है। एडीएम सिटी से सम्बंधित कार्यालय में चल रहे मेंटीनेंस के कार्यों में लापरवाही पर पीडब्लूडी के अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में और तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष के निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों और फाइलों के रख-रखाव का रैण्डमली औचक निरीक्षण किया तथा एक पेंडिंग मामलों से सम्बंधित अलग रजिस्टर बनाये जाने का निर्देश दिया है। आबकारी कक्ष, शस्त्र लाइसेंस कक्ष, एडीएम नजूल कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि कार्यालयों की साफ-सफाई तथा फाइलें यदि व्यवस्थित ढंग से नहीं पायी गयी, तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसमें लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। विकास भवन में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण तथा कलेक्टेªट के निरीक्षण के दौरान सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post