रिजर्व बैंक ने पंजाब में गेहूं खरीद के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाई

चंडीगढ़ । भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब में मौजूदा गेहूं खरीद के लिए नकद ऋण सीमा (सीसीएल) को बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 3,378.15 करोड़ रुपए के सीसीएल को मई के आ‎खिर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अप्रैल आ‎खिरी तक के लिए 24,773.11 करोड़ रुपए की मंजूर सीमा मई के अ‎खिरी सप्ताह तक के लिए बढ़कर 28,151.26 करोड़ रुपए हो गई है। केंद्रीय पूल के लिए पंजाब से गेहूं खरीद अप्रैल में शुरू हुई है।