प्रशिक्षुओं ने किया औद्योगिक भ्रमण, हासिल की जानकारी

बांदा। केसीएनआईटी प्राइवेट आईटीआई बांदा के इलेक्ट्रीशियन एंव फीटर ट्रेड के प्रशिक्षुओं का औद्योगिक भ्रमण सोलर पावर प्लांट, मवई में हुई। अज़ूर पावर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मवई में इस सोलर पावर प्लांट को स्थापित किया गया, जिसकी उत्पादन क्षमता 20 मेगावाट है। प्लांट के इंजीनियरों ने प्रशिक्षुओं को सोलर पावर प्लांट के इंस्टालेशन, जेनरेशन तथा बिजली की सप्लाई ग्रिड पर कैसे फीड की जाती है, आदि कार्य प्रणाली को इसको बहुत ही बारीकी से समझाया। इस भ्रमण कार्यक्रम में संस्थान शत्रुघन प्रजापति (एक्सट्रा एक्टिविटी प्रभारी), शिवानी गुप्ता, काजल तिवारी एवं वीरेन्द्र यादव ने भी प्लांट की कार्य प्रणाली को समझने में प्रशिक्षुओं का मार्ग दर्शन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य समरजीत सिंह ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी औद्योगिक भ्रमण को प्रशिक्षुओं के हित में बहुउपयोगी बताया।