जौनपुर। मंगलवार को टीडीपीजी कॉलेज में0 डॉ0 रवि प्रकाश संगणक कक्ष का लोकार्पण किया गया। जिसमें 37 नए कंप्यूटर सिस्टम एनआरआई सुमित्रा सिंह माधोपट्टी ने टीडी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दिया है। मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने साइंस बिल्डिंग में बने डॉ0 रवि प्रकाश संगणक कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया, समारोह के दौरान बलरामपुर हाल में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपनी बात की शुरुआत 1 मुहावरे से कि बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर उनका कहना था कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं लोग बड़े तो हो जाते हैं लेकिन उनका कार्य बड़ा नहीं होता और वह लोग जो अपना कार्य से बड़े होते हैं अपना व्यक्तित्व बनाते हैं सभी के मानस पटल पर हमेशा के लिए छा जाते हैं सुमित्रा सिंह ने जो कंप्यूटर छात्र-छात्राओं के लिए दिए हैं इससे इनके विजन और मिशन का पता चलता है कि किस प्रकार से आदमी चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति दुर्ग सिंह चैहान ने कहा कंप्यूटर और कम्युनिकेशन को जोड़ा जाता है तो पूरी दुनिया जुड़ जाती हैं संसार के सभी विश्वविद्यालयों में भारतीयों की भागीदारी है हम लोगों को मिलकर भारत के लिए सोचने की जरूरत है टेक्नॉलॉजी और भारत का ज्ञान पूरे विश्व का कल्याण करेगा । अतिथियों का प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने स्वागत किया अध्यक्षीय संबोधन प्रोफेसर कीर्ति सिंह ने किया और कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का सुमित्रा सिंह ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिओम त्रिपाठी ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post