सराय अकिल कोतवाल के कारनामे से फिर एक बार हुई पुलिस वर्दी शर्मसार

कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाल के कारनामे से बार-बार पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है पुलिस वर्दी को कलंकित कर नियम विरुद्ध तरीके से थाने का संचालन करने में कोतवाल जुटे हुए हैं जिससे इलाके की जनता में भय व्याप्त है पुलिस महकमे को बदनाम कर कोतवाल मनमानी पर उतारू है गैर जनपद में भी तैनाती के दौरान सराय अकिल थानेदार पर गंभीर आरोप लग चुके हैं पीड़ितों पर अत्याचार और अपराधियों को संरक्षण देना इनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है जिससे आम जनता में आक्रोश पनप रहा है ।मंगलवार को फिर सराय अकिल थाना परिसर में कई दर्जन महिलाओं ने थानेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है जमकर पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी हुई है लेकिन महिलाओं की बात सुनने और उसका न्याय पूर्ण निस्तारण करने के बजाए कोतवाल वर्दी के रौब पर महिलाओं पर दबाव बनाते देखे गए हैं पुलिस वर्दी शर्मसार करने वाले कोतवाल पर पुलिस आला अधिकारी लगातार उनके कार्यों को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे योगी सरकार की निष्पक्ष जांच प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं थाना परिसर में नारेबाजी कर रही महिलाओं ने खुलेआम कोतवाल पर घूसखोरी बंद करने का आरोप लगाया है कोतवाल के कारनामे से त्रस्त न्याय मांगने गई महिलाओं को न्याय देने के बजाय उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की पुलिस तैयारी कर रही है इस मामले को आला अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा और दोषी कोतवाल पर कार्यवाही करनी होगी और पीड़ित महिलाओं को न्याय देना होगा तभी योगी सरकार की न्याय प्रणाली लागू हो सकेगी।