अनएकेडमी लर्निंग फेस्टिवल के अवसर पर अनएकेडमी ने 299 रु. में प्लस सब्सक्रिप्शन की घोषणा की

लखनऊ। भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म, अनएकेडमी ने आज जेईई, नीट यूजी और क्लास 8 से 12 के प्रत्याशियों के लिए ‘अनएकेडमी लर्निंग फेस्टिवल’ की घोषणा की, जिसके तहत 45 दिनों के लिए इसका प्लस सब्सक्रिप्शन आकर्षक मूल्य में प्रदान किया जाएगा।इस ऑफर के तहत, अनएकेडमी जेईई, नीट यूजी और क्लास 8 से 12 की श्रेणियों में सभी लर्नर्स को केवल 299 रु. में अपना प्लस सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वो 23अप्रैल, 2022 से पैंतालीस दिनों तक प्लस क्लासेज प्राप्त कर सकेंगे। यह ऑफर 23 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2022 के बीच प्राप्त किया जा सकता है। यह ऑफर सभी नए लर्नर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा क्लास 8 से 12 के बीच सभी नए लर्नर, जो यह ऑफर प्राप्त कर चुके हैं, वो सभी ट्रेलिंग कोर्स का लाभ भी उठा सकेंगे।इसका सब्सक्रिप्शन लेकर लर्नर्स शीर्ष एजुकेटर्स के लाईव क्लास, रैंक प्रेडिक्शन के साथ टेस्ट सीरीज, 24ध्7 डाउट रिजॉल्यूशन, स्ट्रक्चर्ड कोर्स, नोट्स आदि का लाभ भी उठा सकेंगे।यह अभियान शिक्षा को आम जनसमूह तक पहुंचाने एवं उच्च शिक्षा को देश के सभी लर्नर्स तक पहुंचाने के अनएकेडमी के लक्ष्य के अनुरूप है। यह ऑफर लर्नर को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने, उन्हें परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने में समर्थ बनाने के लिए डिजाईन किया गया है।अप्रैल, 2022 को अनएकेडमी ग्रुप के प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राईबर्स की संख्या 8,00,000 को पार कर गई।