चिकित्सक के बेटे की शादी में शामिल दो संदिग्ध युवतियों ने उड़ा दिया रूपयो और जेवर का बैग

प्रयागराज।शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक के पुत्र के वैवाहिक समारोह में चोरों ने बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए रूपये व आभूषण से भरा बैग पार कर दिया। पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी है। लगभग सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस और कार्यक्रम स्थल के आयोजक के पास कोई सुराग या जानकारी नहीं है।जबकि घटना के समय संदिग्ध दो युवतियों की सीसीटीवी पुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है।ज्ञातव्य हो कि शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा० उमेश सिंह, जो कि रामा हास्पिटल के निदेशक भी हैं, 19 अप्रैल को उनके पुत्र ऋषभ का विवाह था। विवाह समारोह के लिए उन्होंने के०पी० कम्युनिटी सेंटर गेस्ट हाउस बुक किया था। वहीं सभी वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। रात करीब 12 बजे जिस समय जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान डा० उमेश सिंह का बैग जिसमें नकदी 2, 35,000 रूपये , तीन सोने की अंगुठी व समसैंग का ग्लैक्सी ए-50 फोन रखा हुआ था, कोई चुरा ले गया।जब चिकित्सक ने पैसे देने के लिए अपना बैग खोजा तो वहाँ बैग नहीं था। इस पर उन्होंने घर-परिवार वालों से पूछताछ की और काफी खोज-बीन के बाद उन्होंने के०पी०कम्यूनिटी सेंटर के इंचार्ज से इस बारे में बताया और कम्युनिटी सेंटर में लगे सीसीटीवी पुटेज को देखने की बात कही। जिस पर बताया गया कि रात्रि 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट के बीच लाइट चली जाने के कारण सीसीटीवी वैमरे की रिकार्डिंग (पुटेज) उपलब्ध नहीं है। डा० उमेश सिंह ने अपने साथ हुई इस घटना की लिखित तहरीर जार्जटाउन थाना में भी दी। डा० उमेश ने अपनी प्राथमिकी में जयमाल के दौरान वहां संदिग्ध दिखी दो लड़कियों के साथ ही के०पी०कम्यूनिटी सेंटर के कर्मचारियों पर चोरी की घटना को अंजाम देने में उनकी संलिप्तता की आशंका जतायी।इस मामले की जॉच कर रहे जॉच अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है।घटना का खुलास शीघ्र से शीघ्र किया जायेगा।