प्रयागराज।ऑल इंडिया एससी\ एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सौजन्य से भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती समारोह का आयोजन महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मंडल सभागार मंडल रेल प्रबंधक परिसर प्रयागराज मण्डल में बड़े ही धूम-धाम से किया गया | समारोह का शुभारम्भ सर्वप्रथम महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार , मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा एवं उपस्थित अधिकारियों और एसोसिएशन के जोनल सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया | मुख्य वक्ता अवधेश कुमार मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और उनके राष्ट्रवाद पर भरपूर चिंतन और मनन किया, दूसरे मुख्य वक्ता इंजी. एस.पी. खरवार जी ने बाबा साहब के संपूर्ण संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बाबा साहब के राष्ट्रवाद पर विस्तृत वर्णन किया। महिलाओं के विकास में उनके योगदान को याद किया गया साथ ही मनीषा गोयल जी उप मुख्य संरक्षा अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने बाबा साहेब के विज्ञान एवं कार्य पर तथा भारत के विकास में उनके योगदान की भी चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा जी ने बाबासाहेब के संघर्ष एवं राष्ट्रवाद पर बिंदुवार प्रकाश डालते हुए कहा की भारत का संविधान लिखना इताना आसान नहीं था, विभिन्न प्रान्तों, विभिन्न भाषाओं, सभी की भावनाओं का समावेष कर एक संविधान बनाया| विश्व के सबसे बड़े संविधानों मे से एक है भारत का संविधान | इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने वहां उपस्थित सभी को इस पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही सांस्कृतिक टीम को भी उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी साथी महाप्रबंधक महोदय ने इससे पहले अपने विचारों को व्यक्त करने वाले सभी वक्ताओं को साधुवाद दिया| उन्होंने आगे कहा कि आज हम सभी इस व्यवस्था संविधान की बदौलत हम सभी सक्षम हो सके हैं| महाप्रबंधक महोदय ने यह भी कहा कि हमारे अपने दायित्वों के साथ साथ सामाजिक तौर पर भी हमारे बहुत सारे दायित्व हैं इसलिए हमें हफ्ते में कम से कम एक दिन समाज के कार्य मैं भी लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल बेसिक शिक्षा ही नहीं है बल्कि हमारे आसपास जो भी चीजें हम से संबंध रखती हैं उनके बारे में ज्ञान होना भी इसी शिक्षा के अंतर्गत आता है। महाप्रबंधक महोदय ने सभी लड़कियों और महिलाओं के शिक्षित होने की आवश्यकता पर भी बल दिया उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हर महिला शिक्षित हो क्योंकि यह उनके खुद के विकास के साथ-साथ पूरे परिवार के विकास के लिए भी आवश्यक है| इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को बाबा साहब की बातों का अमल करना चाहिए इसके साथ ही हम सभी को जो जिम्मेदारी मिली है या जिस पद पर हम कार्यरत हैं हमें पूरी जिम्मेदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ अपने कार्य को करना चाहिए। इस समारोह उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों सहित लालसा राम जोनल सचिव, दिनेश कुमार जोनल कोषाध्यक्ष ,त्रिदीव कुमार मंडल अध्यक्ष, आरडी प्रसाद मंडल मंत्री, बी.आर. रजक, राम शंकर, गौरी शंकर ,सत्येंद्र सिंह, मनी राम, राजकुमार सचिव (कै.\वै.), यमुना प्रसाद,महेश प्रसाद ,संदीप कुमार , महेश्वरी स आर.सी. गौतम नाथूराम सरसैया जी ने भी बाबासाहेब के जीवन और संघर्षो पर प्रकाश डाला।अंत में लालसा राम जोनल सचिव एवं दिनेश कुमार जोनल कोषाध्यक्ष ने सभी सम्मानित विशिष्ट जनों एवं सभा में उपस्थित समस्त अतिथिगण एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया|
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post