चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद स्तर पर संचालन के लिए कार्य योजना की तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि यह छात्र छात्राओं की योजना है। जहां पर बिजली की व्यवस्था, आसपास कार्यालय हो कोचिंग सेंटरा ऐसी जगह ही चलेगी। सुपरविजन अच्छा हो वहां पर इसको बनाया जाए। कहा कि गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेडी पुलिया सबसे अच्छा स्थल है। इसके बारे में तैयारी करे। उन्होंने बताया कि जनपद में तीन आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित है। जिसका प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। तीन मई को फार्म भरने की अंतिम तिथि है। आठ मई को परीक्षा कराई जाएगी। कमेटी बनाकर कार्य करें। सभी को अलग अलग कार्य दिया जाए। एक ही क्लास की एक समय में परीक्षा कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि मऊ, राजापुर, मानिकपुर का उसी जगह पर परीक्षा हो। जिससे बच्चों को परेशानी नहीं होगी। नयोदय विद्यालय का विकल्प है। सरकार पैसा इसी कारण से खर्च करती है कि उससे बच्चे अच्छे निकले। शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमिता आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक बलराज राम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post