नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जब सरकार तथा नागरिक समाज मिलकर काम करते हैं तो ही देश और समाज प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ सकते हैं।श्री सिंह ने मंगलवार को यहां गैर सरकारी संगठन ‘तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू’ के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही। यह संगठन वर्ष 2016 से सेना के साथ हिमस्खलन जैसे खतरों से बचने , प्रशिक्षण और जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।रक्षा मंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा, “ मुझे जानकर बहुत दुःख हुआ, कि हर साल हमारी सेना के 20 से 25 सैनिक इस तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवा बैठते हैं। यानी इससे अधिक दुखद बात और क्या हो सकती है, न कोई युद्ध, न कोई आतंकी घटना, फिर भी हमारे इतने फौजी हिमस्खलन में अपनी जान खो बैठते हैं। ”उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए यह गैर सरकारी संगठन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जिससे हर वर्ष अनेक सैनिकों का जीवन बचता है। यह बड़े ही संतोष और खुशी की बात है कि तिरंगा संगठन की टीम इस वर्ष जिन जिन क्षेत्रों में तैनात रही वहां सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ।श्री सिंह ने कहा , “ कोई भी देश और समाज प्रगति के पथ पर तभी तेजी से आगे बढ़ सकता है, जब वहां की सरकार और नागरिक समाज दोनों मिलकर काम करें। एक स्वस्थ और सशक्त समाज के लिए मैं इन दोनों को दो पहियों के समान मानता हूं, प्रगति की राह में आगे बढ़ने के लिए जिनका साथ-साथ चलना आवश्यक है। ”उन्होंने इस मौके पर संगठन के संस्थापक हेमंत सचदेव और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा , “ आपने हमारे रक्षा कर्मियों को हिमस्खलन जैसे गंभीर खतरों से बचाने, उसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने और प्रशिक्षण देने का काम किया है जो सराहनी है। ”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post