वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे रईस और लग्जरी कार के टेस्ला के मुखिया एलन मस्क आखिरकार माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर डील को अपने पक्ष में करने में अंतत: सफल रहे। एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर, करीब 3,368 अरब रुपए में ट्विटर को खरीदा है। अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्विटर पूरी तरह से एलन मस्क का होगा। ट्विटर खरीदने से पहले एलन मस्क फ्री-स्पीच को लेकर बात करते रहे हैं। अब जब उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीद लिया है तो सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यह है कि क्या ट्विटर पर अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी वापसी होगी? ये सवाल दो कारणों से पूछा जा रहा है। पहला इसलिए कि एलन मस्क फ्री स्पीच की बात करते हैं तो इस हिसाब से हर किसी को ट्विटर पर अपनी बात रखने का अधिकार होगा, चाहे वह डोनाल्ड ट्रंप ही क्यों न हों। दूसरा कारण यह है कि एलन मस्क की डोनाल्ड ट्रंप हमेशा तारीफ करते रहे हैं और उन्हें अमेरिका का जीनियस बताते रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि एलन मस्क भी ट्रंप के लिए सॉफ्ट रुख रखें और उन्हें ट्विटर पर वापस आने दें।साल 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक इंटरव्यू के राष्ट्रपति रहते हुए दौरान डोनाल्ड ट्रंप से जब एलन मस्क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एलन मस्क बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। वह स्पेस और रॉकेट के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। मैंने कभी भी किसी रॉकेट को उतर कर सीधे खड़ा होते नहीं देखा है। वह महान प्रतिभा के धनी हैं और हमें उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहिए। हमें थॉमस एडिसन की तरह एलन मस्क जैसे लोगों के संरक्षण की जरूरत है। वह तेजी से आगे आए हैं, कुछ दिनों पहले ही लग रहा था कि कंपनी बंद हो जाएगी और आज हम उस पर चर्चा कर रहे हैं।’ अपनी वापसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कह दिया है कि भले ही एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है, लेकिन वह ट्विटर पर वापस नहीं लौटेंगे। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘मैं ट्विटर पर वापस नहीं जाउंगा। मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ही रहूंगा।’ उन्होंने आगे मस्क की तारीफ करते हुए कहा, ‘मस्क एक अच्छे आदमी हैं, मुझे उम्मीद है कि वह ट्विटर में जरूर सुधार करेंगे।’ हालांकि ट्रंप ने भले ही अभी वापसी न करने की बात कही हो, लेकिन आने वाले समय में क्या होता है ये देखना का काफी दिलचस्प होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post