कौशाम्बी। बिहार से गांजा तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ की स्वाप टीम ने एसओजी टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल किया है। लग्जरी कार से 80 किलो गांजा प्रयागराज के रास्ते होकर चित्रकूट जा रहे तीन लोगों को ओसा चौराहे पर 80 किलो गांजा के साथ लग्जरी कार बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की कीमत ₹8 लाख निर्धारित की गई। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने दुर्गा भाभी सभागार में पत्रकारों को बताया कि अंतर्जनपदीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को लखनऊ की स्वाप टीम प्रभारी सुनील कुमार सिपाही रवि यादव तथा लखनऊ की एसटीएफ यूनिट प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा दरोगा सत्य प्रकाश सिंह सिपाही अरविंद कुमार प्रभात कुमार मोहित गौड और वाहन चालक उपेंद्र नाथ त्रिपाठी के साथ इंटेलीजेंस विंग टीम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह सिपाही प्रमोद विश्वकर्मा मनोज कुमार यादव विजय कुमार सिंह सरताज अहमद वाहन चालक विवेक कुमार यादव तथा मंझनपुर कोतवाली टेवा प्रभारी अरुण कुमार मौर्य सिपाही राजेश कुमार यादव के साथ गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए ओसा चौराहा पर टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिहार से गांजा तस्करी करने वाले लग्जरी कार में चित्रकूट जा रहे थे। सभी लोगों ने कार को रोककर तलाशी किया तो उसके अंदर 4 मंडलों में 80 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय मंगला प्रसाद यादव निवासी पुरानी बाजार थाना शाहगंज जौनपुर और सार्दुल विक्रम सिंह पुत्र कृष्णानंद सिंह निवासी 96 एल आइजी काटजू की बाग कॉलोनी थाना कर्नलगंज प्रयागराज अनिल कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह निवासी 12 बेली रोड कटरा प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अंतर्जनपदीय दूसरी टीम गिरफ्तार की गई। कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार लखनऊ की संयुक्त टीम ने 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। सभी लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post