प्रयागराज | उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23.04.2022 से 24.04.2022 तक को रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स ग्राउन्ड एवं अहिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में दो दिवसीय ‘ 10वें उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2022’ का आयोजन किया गया। इस मीट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार की अधय्क्षता एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2022 के समापन समारोह में महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। ज्ञात हो कि मुख्यालय के दल ने कुल 47 प्वाइंट के साथ सांस्कृतिक शील्ड प्राप्त की और कुल 218 प्वाइंट के साथ स्पोर्ट्स शील्ड प्राप्त की। दो दिन तक चली इस उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के अन्तर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं एवं एथलेटिक में 3 किलोमीटर की मिनी मैराथन, 3 किलोमीटर की वाक रेस, 100 मी. दौड़, आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया गया|इसी क्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली एवं मिमीक्री का भी आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान खेले गए क्रिकेट के फाइनल में प्रयागराज मंडल ने झांसी मंडल को 4 विकेट से हराया। टॉस जीत कर अपहले खेलते हुए झा सी मंडल ने 2 विकेट खोकर निर्धारित 20ओवर में 144 रन बनाए इसमें सुजॉय के 67 रन शामिल थे। इसके जवाब में प्रयागराज मंडल ने 14.2 ओवर में ही 6 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसमें अनस ने 36 और डॉ परवेज़ ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया।इसी प्रकार वर्तमान वर्ष में शामिल किए गए नए खेल बॉक्स क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने आगरा मंडल को हराकर खिताब जीता।प्रतियोइता के दौरान सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाली महिला- सुमन कुशवाहा को, सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले पुरुष- सर्वेश चंद्र द्विवेदी को, सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले बालक श्रेणी में -उत्कर्ष गर्ग को चुना गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post