राज्यमंत्री ने अपने आवास में लगाया लकड़ी का घोसला

बांदा। तिरंगा वितरण समिति की ओर से पक्षी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को जलशक्ति राज्यमंत्री ने अपने इंदिरा नगर स्थित आवास पर लगे पेड़ में लकड़ी का घोसला और मिट्टी के बर्तनों में पानी भर कर पक्षियों को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पक्षियों को पानी पिलाने और दाना चुगाने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।जबरदस्त गर्मी में पशु पक्षी भी बेहाल हो उठे हैं। ऐसे में शहर के प्रमुख समाजसेवी और तिरंगा वितरण समिति के संयोजक शोभाराम कश्यप पक्षियों की सेवा में जुटे हैं और शहर के प्रमुख स्थानों पर लकड़ी के घोसला और पक्षियों के पीने के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के इंदिरा नगर मोहल्ला स्थित आवास में पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी का घोसला और पानी के लिए मिट्टी का पात्र लगाया। राज्यमंत्री ने श्री कश्यप के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना वास्तव में पुण्य का काम है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, भाजपा नेता कल्लू सिंह राजपूत आदि शामिल रहे।