दिल्ली सरकार ने विदेश यात्राओं पर जाने वाले नागरिकों के लिए शुरू किया विशेष टीकाकरण केंद्र

नयी दिल्ली|दिल्ली सरकार ने विदेशों में पढ़ने नौकरी करने या अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जा रहे लोगों के लिए यहां मंदिर मार्ग स्थित नवयुग स्कूल में एक विशेष टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की है।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह इस विशेष टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन के बाद मीडिया से कहा कि जो बच्चे विदेशों में पढ़ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने या नौकरी करने जा रहे हैं। उनके लिए इस स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है ताकि उन्हें वैक्सीन की सुरक्षा मिल सके और वे सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा कर सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है जहां विशेष प्रावधान के तहत लाभार्थी पहली डोज़ लगने के 28 से 84 दिनों के भीतर दूसरी डोज़ लगवा सकते हैं।