युद्धग्रस्त यूक्रेन में दो महीने बाद पहली बार पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री

कीव। युद्धग्रस्त यूक्रेन पर रूसी हमले को दो महीने गुजर चुके हैं। यूक्रेन के चारों तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है। इस बीच पहली बार अमेरिका की तरफ से शीर्ष राजनयिक यूक्रेन पहुंचा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है। अमेरिका के दो शीर्ष वरिष्ठ राजनयिकों की इस यात्रा और यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात का क्या असर होगा। रूस की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि भले ही दो महीने बाद ही सही लेकिन अमेरिका ने एक बार फिर से यह दुनिया को संदेश दिया है कि वह यूक्रेन के समर्थन में पूरी तरह से खड़ा है। अमेरिकी सीनियर लीडर की यात्रा की पुष्टि जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने यूट्यूब पर एक रूसी वकील और कार्यकर्ता के साथ एक इंटरव्यू में की। एरेस्टोविच ने कहा कि वे (ब्लिंकन और ऑस्टिन) अभी कीव में हैं, राष्ट्रपति से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत में शायद इस बारे में कुछ तय किया जाएगा कि वे कैसे मदद कर सकते हैं। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने यूक्रेन को मदद और हथियार के साथ रूस के खिलाफ पूरा समर्थन दिया है। इतना ही नहीं रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के एक अंतरराष्ट्रीय अभियान का नेतृत्व करने में मदद की है।इससे पहले ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, स्पेन और डेनमार्क के प्रधानमंत्री भी यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ कीव की सड़कों पर नजर आए थे। उन लोगों ने भी रूस को यह संदेश देने की कोशिश की थी वे पूरी तरह से यूक्रेन के साथ है। इसके बाद से कई यूरोपीय अधिकारियों ने भी यूक्रेन की यात्रा की। इसके बाद से अमेरिका पर यह दबाव बढ़ रहा था कि वह कीव में अपना एक उच्च-स्तरीय अधिकारी को भेजे। अमेरिकी अधिकारियों ने यात्रा की घोषणा नहीं की थी लेकिन जेलेंस्की ने शनिवार को एक भाषण में इसका खुलासा किया था। जेलेंस्की ने कहा था कि वह मीटिंग का यूज हमें आवश्यक सैन्य सहायता पर चर्चा करने के लिए करेंगे। इसको लेकर पेंटागन और विदेश विभाग ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की थी।